भर्थना विधानसभा के लखना नगर पंचायत में आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों संग आरती कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया और कहा कि रामलीला जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज को संस्कार और एकता का संदेश देते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और रामलीला मंचन का आनंद लिया। आरती के पश्चात कलाकारों ने विभिन्न प्रसंगों का मंचन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।