आज सैफई में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने विमल यादव के राधे श्याम टी वी एस शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारी वर्ग और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उद्घाटन के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ऐसे उद्यमों से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने शोरूम संचालक को शुभकामनाएँ देते हुए व्यवसाय में प्रगति और सफलता की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने शोरूम का अवलोकन किया और नए वाहनों की जानकारी प्राप्त की।