सिर मदनलाल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष की थीम “आपकी सुरक्षा, सिर्फ एक क्लिक दूर: रिपोर्ट करें PvPI को” रही। कार्यक्रम के दौरान निबंध, भाषण, डॉक्यूमेंट्री वीडियो और पोस्टर प्रेजेंटेशन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आशा पाठक, प्रोफेसर कोऑर्डिनेटर एएमसी, फार्माकोलॉजी विभाग, यूपीयूएमएस सैफई ने शिरकत कीं। उनके साथ डॉ. कपिल ककतैन, डॉ. विशेष कुलश्रेष्ठ, डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ. रघुल राजा और डॉ. सुनील चौधरी भी मौजूद रहे।
निबंध प्रतियोगिता में अमृता (बी.फार्मा द्वितीय वर्ष) प्रथम, सम्भावी (बी.फार्मा द्वितीय वर्ष) द्वितीय और संजय यादव (बी.फार्मा प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में कीर्ति यादव (बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष) ने प्रथम, ऋषभ यादव (डी.फार्मा प्रथम वर्ष) ने द्वितीय और ज़ीशान (डी.फार्मा द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में गौरी पाठक (बी.फार्मा द्वितीय वर्ष) प्रथम, सौम्या (डी.फार्मा प्रथम वर्ष) द्वितीय और शैलावी (बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष) तृतीय स्थान पर रहीं।
विजेताओं को मोमेंटो और सर्टिफिकेट ऑफ अप्रिसिएशन प्रदान कर सम्मानित किया गया। जूरी सदस्यों मुकेश पाठक, श्वेता यादव, सूर्यान्शु मिश्रा और मयंका पाल का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता जैन और सुश्री प्रियंका सक्सेना ने किया।
संस्थान के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव और निदेशक डॉ. यू.एस. शर्मा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन मरीजों की सुरक्षा और फार्माकोविजिलेंस जागरूकता को और मजबूत करते हैं।