महिला सम्मान और सुरक्षा के संकल्प को मजबूत करने के उद्देश्य से जनपद इटावा की महिला पुलिस ने आज #MissionShakti5 अभियान के तहत एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। रैली की शुरुआत पुलिस लाइन से हुई, जिसमें महिला पुलिस कर्मियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
बाइक रैली के माध्यम से महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा, अधिकारों और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। महिला पुलिस कर्मियों ने हाथों में स्लोगन और बैनर लेकर समाज में महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश फैलाया।
अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें और किसी भी प्रकार की समस्या या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इस दौरान महिला सुरक्षा और सम्मान की दिशा में पुलिस की प्रतिबद्धता साफ तौर पर झलकी।