आगामी त्योहारों शरदीय नवरात्रि एवं दशहरा को देखते हुए जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत स्थित लखना मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर परिसर में स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस बल को सतर्क रहकर ड्यूटी करने और त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखते हुए त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं।