“नारी शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन – सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मिशन शक्ति केन्द्र, रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में रविवार को मिशन शक्ति-5.0 के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली को सदर विधायक सरिता भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अधिकारियों ने रैली के माध्यम से समाज में महिलाओं की शक्ति, जागरूकता और आत्मनिर्भरता का संदेश देने की सराहना की।