सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बसरेहर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के बाद पूर्व सांसद ने स्वास्थ्य शिविरों का अवलोकन किया और वहां उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श सेवाएं दी गईं। साथ ही जरूरतमंदों को कीटो का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि शिविर का उद्देश्य आमजन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना और सेवा पखवाड़ा को जनहितकारी रूप से सफल बनाना है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।