विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जिला उद्योग विभाग की ओर से टूलकिट एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे और विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया तथा जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ला मौजूद रहे। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने भी प्रतिभाग कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। अतिथियों ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ला ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना कारीगरों और छोटे उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।
पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया और जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने भी लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें अपने कौशल के विकास के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला उद्योग विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।