चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन इटावा परिसर में संचालित कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय और मत्स्य महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार बी.टेक. कृषि इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी तथा बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग 18 से 20 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग 13 से 15 अक्टूबर 2025 को निर्धारित की गई है।
इसमें वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिन्होंने UPCATET परीक्षा में प्रतिभाग किया हो और उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हों। इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क जमा कर ऑफलाइन काउंसलिंग में सम्मिलित होना होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट [http://upcatet.net/](http://upcatet.net/) पर जाना होगा।
प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु छात्र डॉ. के. के. पटेल, सह-अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) से मोबाइल नंबर 9336061361 पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन. के. शर्मा द्वारा प्रदान की गई है।