उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस), सैफई के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजय राजपूत को ऑर्थो एज 2025 – हिप मास्टरक्लास, गोरखपुर में राष्ट्रीय गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किया गया।
इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक मंच पर डॉ. राजपूत ने “हिप आर्थ्रोप्लास्टी: प्रारंभिक पीजेआई में DAIR एवं VAC” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने देशभर से आए विशेषज्ञों के समक्ष अपने अनुभव और शोध निष्कर्ष साझा किए, जिससे प्रतिभागियों को इस जटिल विषय पर अद्यतन जानकारी प्राप्त हुई।
डॉ. राजपूत की यह भागीदारी न केवल यूपीयूएमएस की शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में विश्वविद्यालय की सक्रिय भूमिका को भी उजागर करती है। इस प्रकार की शैक्षणिक सहभागिताएँ न केवल चिकित्सकों के ज्ञान को समृद्ध करती हैं, बल्कि रोगियों को भी बेहतर देखभाल उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होती हैं।
यूपीयूएमएस परिवार ने डॉ. अजय राजपूत की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं और आशा जताई है कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार संस्थान का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहेंगे।