पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नियमित जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न थानाक्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। एसएसपी ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए न्यायोचित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई में उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनकर एसएसपी ने संबंधित राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों से सीधी वार्ता की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए।
एसएसपी श्रीवास्तव ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का तत्परता से निस्तारण पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाना और विश्वास कायम रखना पुलिस व्यवस्था की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।