समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव सोमवार को सैफई हॉस्पिटल पहुंचे। यहाँ उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से भी बातचीत की और मरीजों के उपचार एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल की सुविधाओं से जुड़ी बातें साझा कीं।
शिवपाल सिंह यादव ने भरोसा दिलाया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।