होली प्वाइण्ट एकेडमी में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी भाषा के गौरव एवं प्रचार-प्रसार को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण से हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त हिन्दी प्रवक्ता एवं कवि वेदप्रकाश “मयंक“ शामिल हुए। विद्यालय निदेशक डॉ. प्रदीप चन्द्र पाण्डे और प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा ने उन्हें पट्टिका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने हिन्दी भाषा के महत्व पर विचार व्यक्त किए और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से हिन्दी के प्रति अपनी आस्था और सम्मान प्रदर्शित किया। प्रस्तुतियों में ईशिता, सर्वज्ञा, दिया, वंशिका, गौरी, प्रियांशी, समीक्षा, नंदिनी, रिद्धिमा, रुद्र प्रताप, पियूष, करण, देवराज, आरुषि, तनिष्का, साक्षी, अंशिका, प्राची शर्मा और निहांसी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में अनीता गुप्ता, अरूण मोटवानी, आनंद तिवारी, गौरव वर्मा, गौरव शाक्य, रीना शर्मा, दीपक सिंह चौहान, सौरभ यादव, वंदना मिश्रा, शिल्पी पोरवाल, वरूण शाक्य, केपी सिंह, शिवम यादव और अवनीश शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।