फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा आत्महत्या रोकथाम सप्ताह (10 से 16 सितम्बर, 2025) के अवसर पर “Life is Precious, Break the Silence – Save Life” विषय पर स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एमबीबीएस छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विचारोत्तेजक नारे एवं निबंध प्रस्तुत किए। इनके माध्यम से आत्महत्या रोकथाम के महत्व और इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का सशक्त संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अदेश कुमार, डीन, मेडिसिन संकाय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आलोक दीक्षित, विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी विभाग ने की तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ. अर्पित वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, फार्माकोलॉजी ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इस अवसर पर प्रो. डॉ. सी.वी. सिंह, प्रो. डॉ. आशा पाठक, डॉ. विनय गुप्ता (एसोसिएट प्रोफेसर) सहित विभाग के पीजी रेजिडेंट्स उपस्थित रहे।
अंत में डीन सर ने एमबीबीएस छात्रों को सहभागिता प्रमाणपत्र वितरित किए और उन्हें भविष्य में भी समाजहित से जुड़े आयोजनों में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संदेश दिया गया कि – “आइए, हम सब मिलकर चुप्पी तोड़ें और जीवन बचाएँ, क्योंकि हर जीवन अनमोल है।”