आज आई.टी.आई. चौराहा पर गौतम सिंह एवं गौरव मिश्रा के नवीन प्रतिष्ठान “अथर्व स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट” का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि नए व्यवसाय की शुरुआत हमेशा समाज और क्षेत्र के विकास में अहम योगदान देती है। ऐसे प्रयास न केवल रोजगार सृजन करते हैं, बल्कि स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा देते हैं।
उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्यजन, व्यापारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने गौतम सिंह और गौरव मिश्रा को उनके इस नए उपक्रम के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।