समृद्धि का शताब्दी पर्व – विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, शताब्दी संकल्प @2047 के तहत आयोजित उद्यमी संवाद कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए।
जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सुभ्रांत शुक्ला एवं पी.सी. श्रीवास्तव (आईएएस) को व्यापार मंडल की मासिक पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. हरिशंकर पटेल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, महिला जिला संरक्षक सुशीला राजावत, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, महिला जिला महामंत्री वर्षा दुबे, जिला प्रवक्ता इकरार अहमद, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा तथा लाइनपार प्रभारी आलोक गुप्ता (कल्लू) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में व्यापारियों ने उद्यमिता व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने पर चर्चा की और स्थानीय व्यापार को सशक्त बनाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किए।