शहर के मोहल्ला गांधी नगर निवासी सुधीर सिंह राजावत के पुत्र माधव के जन्मदिन समारोह में जिले के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, जिला मंत्री जितेन्द्र गौर सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने माधव को दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं, जिला मंत्री जितेन्द्र गौर ने भी अपने आशीर्वचन प्रेषित किए। जन्मदिन कार्यक्रम में परिजनों और मित्रों ने केक काटकर खुशियां साझा कीं। कार्यक्रम में उल्लासपूर्ण वातावरण रहा।