क्षेत्र के कटेखेड़ा गाँव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ एक विवाहिता और उसके 10 वर्षीय भाई को ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पीट दिया।
पीड़िता सविता देवी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर जब वह अपने घर पर मौजूद थीं, तभी उनके ससुराल पक्ष के लोग वहाँ पहुँच गए और बिना किसी कारण बहस शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने सविता देवी के साथ बर्बरता से मारपीट की।
सविता देवी का आरोप है कि इस दौरान उनके मात्र 10 वर्षीय छोटे भाई आशीष को भी नहीं बख्शा गया और उसे भी बुरी तरह पीटा गया। घटना के बाद आरोपी उन्हें गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि इस घटना से वह और उनका भाई बेहद डरे हुए हैं और उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने सविता देवी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम साक्ष्य जुटाने और घटना की गहनता से जाँच में जुटी है।