उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन की शानदार जीत पर भाजपा नेता अंशुल दुबे ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन जी की यह विजय लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त अभिव्यक्ति है और देश की प्रगति तथा जनहित के कार्यों को और गति प्रदान करेगी। भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन और अनुभव से देश नए आयाम स्थापित करेगा।
अंशुल दुबे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा नेतृत्व की नीतियों पर जनता का अटूट विश्वास एक बार फिर सिद्ध हुआ है। यह जीत राष्ट्रहित और विकास की राजनीति की जीत है।