प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2025) को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की ड्यूटी, यातायात नियंत्रण एवं परीक्षार्थियों की सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। वहीं, एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास सतर्कता बढ़ाई जाए और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जाए।
अधिकारियों ने भरोसा जताया कि समन्वित प्रयासों से PET-2025 परीक्षा जनपद इटावा में सकुशल और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगी।