अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर जसवंतनगर विधानसभा के बिचपुरी खेड़ा में किसान मोर्चा जिला मंत्री सुरेश राजपूत के परिजनों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।
भंडारे में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए और धार्मिक वातावरण में प्रसाद ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और सद्भाव को मजबूत करते हैं तथा धार्मिक आस्था को और प्रगाढ़ बनाते हैं।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धालुओं की सेवा में योगदान दिया। आयोजन स्थल पर पूरे दिन भक्ति और उत्साह का माहौल रहा।
भंडारे के सफल आयोजन के लिए स्थानीय ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने सराहना व्यक्त की और आयोजक परिवार को धन्यवाद दिया।