जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की गहन जांच की।
अभियान के दौरान पुलिस ने मुख्य चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों की तलाशी ली और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले व कागजातों की कमी वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह चेकिंग अभियान अपराधों की रोकथाम, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रहे।
इस दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।