विकास खण्ड चकरनगर की ग्राम पंचायत सिण्डैस में युवा कल्याण विभाग द्वारा 779.7 लाख रुपये की लागत से नव-निर्मित कराए जा रहे ग्रामीण स्टेडियम का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने किया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा उनकी खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर एसडीएम, एई (आवास विकास), बीओ-पीआरडी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।