विकास खण्ड चकरनगर की ग्राम पंचायत सहसों में स्थापित ग्राम सघन वन का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम सघन वन में अधिक से अधिक फलदार वृक्षों का रोपण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भविष्य में इसके प्रत्यक्ष लाभ भी मिल सकें।
सीडीओ ने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि पशुओं एवं ग्रामीणों को भी दीर्घकालिक सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने और पौधों की देखरेख पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।