महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय इटावा में आज कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में नवजात बच्चियों की माताओं को सम्मानित किया गया। उन्हें नवजात शिशुओं के लिए वस्त्र और मिठाई वितरित की गईं। विधायक ने माताओं को बेटियों की शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
अभिभावकों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि योजना का लाभ उठाने में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे जिला प्रोबेशन कार्यालय मऊ से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी योजनाओं से जुड़ी जानकारी साझा की और बेटियों को परिवार एवं समाज की शक्ति बताते हुए उनके पोषण और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की।