शहर में रात्रि बेला के दौरान अंधेरे की समस्या से जनता को राहत दिलाने के लिए सभासद शरद बाजपई ने तत्परता दिखाई। बारह लाइटों का पैनल खराब हो जाने से कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया था, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जनता की असुविधा को देखते हुए सभासद शरद बाजपई ने तत्काल पहल की और रात में ही पैनल की मरम्मत कराकर लाइट व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया।
लाइटें चालू होते ही क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली और सभासद की सक्रियता की सराहना की। उनका कहना था कि समय पर की गई इस कार्रवाई से लोगों को रातभर अंधेरे से जूझना नहीं पड़ा।
स्थानीय नागरिकों ने शरद बाजपई के इस प्रयास को जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया और कहा कि उनकी संवेदनशीलता व तत्परता ने उन्हें जनता के बीच एक सच्चे प्रतिनिधि के रूप में स्थापित किया है।