श्री राधा अष्टमी के पावन अवसर पर नगर के पंसारी टोला स्थित श्री राधा बल्लभ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा और वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मंदिर पहुँचकर राधा रानी की आराधना की और जनपदवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने भजन संध्या में भी सहभागिता की।
भजन संध्या में प्रस्तुत हुए राधा-कृष्ण के भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भक्तजनों ने भक्ति गीतों और संकीर्तन में लीन होकर राधा रानी का गुणगान किया।
आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, स्थानीय लोग और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विधायक सरिता भदौरिया की उपस्थिति को प्रेरणादायी बताते हुए इस आयोजन को धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक माना।