अभियान के तहत थाना बिठौली पर गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। टीम ने स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओं एवं छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों से बचाव के उपाय बताए।
पुलिस टीम ने साइबर अपराधों से बचने की जानकारी भी साझा की। इस दौरान छात्राओं को समझाया गया कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
कार्यक्रम के दौरान एंटी रोमियो टीम ने शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 112, 181, 1098 इत्यादि की जानकारी दी और इनका उपयोग करने की अपील की।
टीम ने कहा कि महिला सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।