भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता की नातिन अन्वी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने अन्वी को आशीर्वाद देते हुए दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा परिवार के साथ स्नेहपूर्वक भोजन ग्रहण किया।
जन्मदिन समारोह में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर केक काटकर खुशी साझा की और बालिका को आशीर्वाद दिया।
समारोह में उपस्थित अतिथियों का परिवार की ओर से आत्मीय स्वागत एवं सत्कार किया गया। माहौल पूरे समय उल्लास और पारिवारिक अपनत्व से भरा रहा।
भाजपा नेताओं ने गुप्ता परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे अवसर आपसी संबंधों और सामाजिक एकजुटता को और मजबूत करते हैं।