बकेवर:- भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया,शाखा बकेवर द्वारा सब्जी मंडी हर्राजपुर में सैचुरेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रोहित कुमार,उप महाप्रबंधक,सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया,मुंबई तथा विशिष्ट अतिथियों में संदीप मिश्रा (अग्रणी जिलाधिकारी) का स्वागत मो.आलम (क्षेत्रीय प्रमुख इटावा) के द्वारा एवं एम.एम.ठेले (अग्रणी जिला प्रबंधक इटावा) का स्वागत बकेवर शाखा प्रबंधक मुहम्मद सफी खान ने बुके भेंट कर किया।
मुख्य अतिथि रोहित कुमार उप महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी विस्तार से दी। विशिष्ट अथिति संदीप मिश्रा अग्रणी जिलाधिकारी ने लोगों को डिजिटल लेन-देन में सतर्क रहने,खातों में समय पर नामिनी दर्ज कराने और नियमित रूप से KYC अपडेट कराने पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने मौके पर ही कई नए खाते खोले तथा ग्रामीणों की KYC प्रक्रिया पूरी कराई।कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, महिला-पुरुष ग्रामीणों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।