क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग द्वारा चकरनगर रजपुरा मार्ग से खेड़ा अजबसिंह मार्ग का निर्माण कराया गया है। इस नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन सदर विधायक सरिता भदौरिया ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार कार्य कर रही है। सड़कों के निर्माण से जहां आवागमन सुगम होगा, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार एवं व्यवसायिक गतिविधियों में भी लाभ मिलेगा।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए विकास कार्यों की निरंतर श्रृंखला जारी रहेगी। सड़क निर्माण से चकरनगर, रजपुरा और खेड़ा अजबसिंह के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा तथा यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने पर विधायक व शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।