उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS) सैफई के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में डेमो रूम-1 में रील प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में अंडरग्रेजुएट छात्रों ने स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर आकर्षक व प्रभावशाली शॉर्ट रील्स प्रस्तुत कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों की रचनात्मकता और प्रस्तुति ने दर्शकों को प्रभावित किया।
आयोजन का उद्देश्य मेडिकल छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के सकारात्मक उपयोग के लिए प्रेरित करना और सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा देना था।
विभागीय शिक्षकों ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ युवाओं में रचनात्मक सोच के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करती हैं।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य, विद्यार्थी और अन्य अतिथि उपस्थित रहे।