माह के चतुर्थ शनिवार के दृष्टिगत आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस (थाना दिवस) के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर एसएसपी ने गंभीरता से विचार कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण निष्पक्ष, त्वरित और संतोषजनक ढंग से किया जाए, ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।