एसएसपी इटावा के निर्देशन में जनपदीय कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया। लोगों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही आमजन को सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
एसएसपी के निर्देशानुसार यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि अपराधियों में भय का वातावरण बना रहे और आमजन सुरक्षित महसूस करें। पैदल गश्त से कानून व्यवस्था पर निगरानी के साथ-साथ जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है।