लखना:- भगवान कृष्ण की छठी के शुभ अवसर पर इंग्लिश मीडियम स्कूल सुभाष चन्द्र प्रकाश चन्द्र एजूकेशन सेंटर SPEC लखना में राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी कर राधाकृष्ण की मनमोहक झाँकी प्रस्तुत कर सबका मन आकर्षित कर लिया।
इस अवसर पर संस्था की प्रिंसिपल कंचन मैम ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण की अद्भुत लीलाओं एवं जीवन दर्शन के बारे में बताया। प्रबन्धक अर्पित पोरवाल ने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी बच्चों,शिक्षक शिक्षकायें एवं अभिभावकों का विशेष योगदान रहा।