जिले के पक्का तालाब स्थित जागेश्वर मंदिर में सोमवार को आयोजित भगवान श्रीकृष्ण की छठ पूजा कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुंचकर उन्होंने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की।
कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार वर्मा उर्फ़ बव्वन पहलवान ने पुष्पमाला पहनाकर सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया। इस दौरान माहौल जयकारों और भक्ति गीतों से गूंज उठा।
भगवान श्रीकृष्ण की आरती में शामिल होकर शिवपाल सिंह यादव ने पूजा की और प्रदेश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर में प्रसाद भी ग्रहण किया।
जागेश्वर मंदिर में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा नजर आया और सभी ने मिलकर उत्साहपूर्वक श्रीकृष्ण छठ पूजा का पर्व मनाया।
धार्मिक आयोजन में शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी से लोगो में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से भक्ति भाव के साथ पूजा सम्पन्न हुई।