अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने जानकारी दी कि “एक देश एक चुनाव, स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ” के संदर्भ में दिनांक 23 अगस्त को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में इटावा जनपद से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष चौहान को आमंत्रित किया गया है।
धर्मेंद्र जैन ने बताया कि सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता सहित अन्य केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में व्यापारी वर्ग की समस्याओं एवं आर्थिक सुधारों पर व्यापक चर्चा होगी।