स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कल भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय कार्यशाला की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई।
बैठक में मंडल अध्यक्षों, मोर्चा प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने कार्यशाला के सुचारू संचालन, अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता तथा अभियान के प्रचार-प्रसार को लेकर रणनीति बनाई।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम को जागृत करने का प्रयास है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रत्येक घर तक तिरंगा पहुंचाएं और अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं को अभियान की रूपरेखा, जनसंपर्क की रणनीति और सोशल मीडिया प्रचार की दिशा में भी प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि अभियान जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।