Monday, July 14, 2025

रामलीला की बैठक में पदाधिकारियों ने रखे विचार

Share This
भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- रामलीला के मंचन को और अधिक ऐतिहासिक व भव्यता प्रदान करने के लिए आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे। साथ ही राम मन्दिर निर्माण पर भी गहनता से चर्चा हुई।
रविवार को कस्बा के मुहल्ला स्टेशन रोड स्थित नरसिंह मन्दिर में श्री रामलीला कमेटी (रजि0) भरथना के तत्वाधान में नवनिर्वाचित कमेटी अध्यक्ष रोहित यादव, कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी, महामंत्री विनोद गोस्वामी के संयोजन में एक बैठक का आयोजन किया गया। कमेटी संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने रामलीला के मंचन को और अधिक ऐतिहासिक व भव्यता प्रदान करने के लिए अपने-अपने विचार रखकर तन-मन-धन से सहयोग करने का भरोसा दिलाया तथा नगर भ्रमण करने वाली श्रीशंकर व श्रीराम बारात में सजीव झाँकियों की प्रस्तुति पर बल दिया गया। साथ ही रावण वध मेला प्रांगण में निर्माणाधीन राममन्दिर के निर्माण की भी रूपरेखा तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान पूर्व जि0पं0स0 मनोज यादव बण्टी, अरविन्द भदौरिया, सत्यप्रकाश यादव राजा, उमेश तिवारी, अनिल त्रिपाठी, विनोद यादव, बृजपाल सिंह जादौन, रज्जन पोरवाल, दीपक यादव, बडे भदौरिया, करूणाशंकर दुबे, मुनुआ यादव, रानू यादव, राजेश वर्मा, छुन्नी पोरवाल, प्रताप यादव, सुरेश यादव, भगवान दास शर्मा, टिंकू यादव, सुनील बाजपेई, मीनू दुबे, वीरेन्द्र सिंह चौहान सहित करीब एक सैकडा कमेटी पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स