तहसील क्षेत्र अंतर्गत भरथना कोतवाली के सामने गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन से गिरी चिंगारी से चार किसानों की 28 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे पूर्व कुछ ही पल में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया, खेतों में कटे पड़े गेहूं के गट्ठे व खड़ी गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। किसानों ने बाल्टियों आदि से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच किसानों की सूचना पर पहुंची टीम के साथ दमकल मशीन ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना पर पहुंची राजस्व टीम को अग्नि पीड़ित ग्राम कंधेसी निवासी मुकेश तिवारी, श्याम किशोर तिवारी, नगला गुदे निवासी उमेश चंद्र व नगला राजा निवासी स्नेहलता ने बताया कि आग से उनके खेतों में कटी पड़ी व खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग ने मुकेश तिवारी के 18 बीघा, श्यामकिशोर तिवारी की 3 बीघा, उमेश चन्द्र की 5 बीघा व स्नेहलता की 2 बीघा गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया था। इधर आग की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल विपिन कुमार ने आग से हुए नुकसान की जांच पड़ताल शुरू कर मुआवजे का अनुमान लगाया है।