भरथना। थाना क्षेत्र के ऊसराहार रोड पर मंडी के पास 20 दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवती का इलाज अभी भी आगरा में जारी है। बकेवर थाना क्षेत्र के गांव संतोषपुर निवासी रघुनंदन की बेटी ललितेश अपने भाई हरिओम के साथ बाइक पर सवार होकर फर्रुखाबाद में एएनएम की ड्यूटी करने जा रही थी, तभी एक कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद से ललितेश का इलाज आगरा में चल रहा है। उसके पिता रघुनंदन ने कार चालक के खिलाफ नंबर सहित मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।