ग्राम पंचायत बम्होरा हुमायूंपुर में राशन डीलर के चुनाव के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक 25 मार्च, मंगलवार को पंचायत भवन में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरगोविंद पाल करेंगे।
ग्राम सचिव अशोक सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खुली बैठक में राशन डीलर का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है, ताकि चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
ग्राम पंचायत में राशन डीलर की नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों में उत्सुकता बनी हुई है और सभी की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हैं।