तहसील क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। अचानक बदले मौसम के कारण तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलों की मार से गेहूं, सरसों और आलू की फसलें प्रभावित हुई हैं।
सोमवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। क्षेत्र के मोढी, ग्राम पंचायत पाली खुर्द, घमुरिया और सुजीपुर समेत कई गांवों में ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं।
ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं और सरसों की फसलों को हुआ। खेतों में पक रही फसलें तेज हवाओं और ओलों की मार से जमीन पर बिछ गईं, जिससे उत्पादन में भारी गिरावट की आशंका जताई जा रही है।
खेतों में तैयार आलू की फसल भी पानी भरने और ओलों के गिरने से खराब होने लगी। किसान इस मौसम के अचानक बदलाव से हताश नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही मौसम ठीक नहीं हुआ, तो फसलों का भारी नुकसान होगा।