भरथना थाना क्षेत्र के बोझी पुलिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।गांव पाली खुर्द निवासी 55 वर्षीय वेद प्रकाश शनिवार को अपने मवेशी चराने के लिए गए थे। शाम को जब वह घर लौट रहे थे, तभी रेलवे लाइन पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत से परिवार में गम का माहौल है।