बहेड़ा गांव निवासी अभिषेक दोहरे (पुत्र तेज प्रकाश उर्फ पप्पू दोहरे) का शव अजीतमल क्षेत्र के एक गांव के बाहर आम के पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
अभिषेक हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और होली की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। शनिवार शाम को वह अपनी बहन के घर से निकला था, जिसके बाद से ही लापता था। परिवार ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार सुबह गांव के लोगों ने सर्वेश कुमार के खेत में खड़े आम के पेड़ पर युवक को लटका देखा। यह खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। परिजनों को सूचना मिलने पर वे रोते-बिलखते वहां पहुंचे और अजीतमल पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर गांव में शोक और सनसनी का माहौल बना हुआ है।