उदी: होली की रात चोरों ने गांव भटपुरा स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार रात स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयकुमार जब खेत की ओर रखवाली के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने स्कूल का गेट खुला हुआ और ताले टूटे देखे। उन्होंने तुरंत गांव प्रधान, प्रधानाध्यापक और पुलिस को सूचना दी।
चोरी की यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें चोरों को स्कूल का सामान ले जाते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। चोरी हुए सामान में एक एलईडी टीवी और दो पंखे शामिल थे, जो बाद में स्कूल के आसपास ही मिले, लेकिन कुछ अन्य सामान चोर अपने साथ ले जाने में सफल रहे। गांववालों का कहना है कि इससे पहले भी स्कूल में चोरी हो चुकी है, लेकिन चोर पकड़े नहीं गए, जिससे वे दोबारा वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। पुलिस ने आसपास के संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।