होली खेलने गए एक युवक का शव थाना क्षेत्र के गांव जादोपुर नहर पुल के पास से बरामद किया गया। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव नहर में फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
कन्हैयानगर पक्का बाग निवासी श्याम सुंदर का 22 वर्षीय बेटा हर्ष उर्फ हैप्पी अपने दोस्तों के साथ होली खेलने गया था। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे वह जादोपुर गांव में नहर पर नहाने पहुंचा। कुछ समय बाद युवक के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया। ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने घटनास्थल से 50 मीटर दूर नहर से हैप्पी का शव बरामद किया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक के मामा मेहताब चौधरी ने गर्दन, आंख और शरीर पर चोट के निशान देखते हुए हत्या की आशंका जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि होली खेलने के बहाने दोस्तों ने हैप्पी को घर से बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट कर उसे नहर में फेंक दिया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
मृतक के भाई शशांत ने बताया कि हैप्पी को तैरना नहीं आता था, जिससे डूबने की आशंका कम लग रही है। वहीं, परिवार ने इस घटना को हत्या करार देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले की सच्चाई जानने के लिए संदिग्ध साथियों से पूछताछ की जा रही है।