शादी का झांसा देकर एक किशोरी को अगवा करने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आगरा के थाना जैतपुर क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी राहुल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। यह मामला पॉक्सो एक्ट सहित अन्य कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।
थाना इकदिल के सब-इंस्पेक्टर करणवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को सटीक सूचना मिलने के आधार पर पुलिस ने फोर्स के साथ छापेमारी की। इस दौरान आरोपी राहुल को धर दबोचा गया। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने किशोरी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।