चकरनगर। एंटी करप्शन टीम ने थाना सहसों के हनुमंतपुरा चौकी प्रभारी कपिल भारती को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सोमवार दोपहर हुई इस कार्रवाई के बाद आरोपी दरोगा को थाना सहसों ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, एंटी करप्शन टीम आरोपी को लखनऊ ले जाएगी और एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं और उन्होंने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की है। वहीं, एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ यह एक बड़ी कार्रवाई है और इससे पुलिस विभाग में सुधार की उम्मीद की जा रही है। कई नागरिकों ने एंटी करप्शन टीम की सराहना की है और अन्य मामलों में भी इसी तरह की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।