गांव वमनपुर भगौती के रहने वाले रामनरेश के 20 वर्षीय बेटे अंकुश और कस्बे के मोहम्मद हुसैन की 19 वर्षीय बेटी फरीन ने शुक्रवार देर शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।दोनों की हालत अचानक बिगड़ने लगी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।
फिलहाल, दोनों का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। परिजनों से भी घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ किन कारणों से खाया।